5th/8th Board परीक्षा:- 2024 के परिणामो में "श्री शक्ति" स्कूल केकड़ी के बालक-बालिकाओं ने एक बार फिर रचा इतिहास
कक्षा 5 एवं 8वीं बोर्ड रिजल्ट में केकड़ी में स्थित "श्री शक्ति" स्कूल के बालक-बालिकाओं ने शानदार अंक हासिल कर टाॅप रैंक्स में जगह बनायी है। "श्री शक्ति" स्कूल के छात्र-छात्राओं ने बेहतरीन अंक 8th Board के परीक्षा परिणाम मे प्राप्त करने वाले विद्यार्थी कुनालिका कंवर, रानू जाट, दीपिका जांगिड़, शिफा खान, इशिता राजपुरोहित, गुंजन शक्तावत, नवीन आचार्य, ईशांत सिंह राजपुरोहित, चंद्र प्रताप सिंह, आदित्य साहू, अक्षत उपाध्याय, अरमान खान। जबकि 5th Board परीक्षा परिणाम मे श्रेष्ठ अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थी भाविका शक्तावत, कनिष्का जांगिड़, वृंदा पाराशर, निगार अंसारी, नंदनी साहू, नयनसा राठौड, दिव्यांशी सेन, गौरांशी सांखला, अविका दाधीच,सुरेंद्र चौधरी, शिवम यादव, सूर्य प्रताप सिंह, नवदीप सिंह, प्रीत मालावत, असद अंसारी, अल्फेज अंसारी, भूपेंद्र गुर्जर, नीरज मेघवंशी, भव्य प्रताप सिंह शक्तावत, एकांश गुर्जर, पंकज आचार्य।शिक्षा नगरी केकड़ी एवं केकड़ी का गौरव "श्री शक्ति" स्कूल,ने एक बार फिर 5/8वीं परीक्षा परिणाम (2024) में अपनी बादशाहत कायम रखी है। हर वर्ष परीक्षा में टॉप करने की जो परंपरा है, उसे बरकरार रखते हुए, इस साल भी विद्यालय ने शानदार परिणाम हासिल किया हैं। संस्था सचिव भवानी सिंह शक्तावत में बताया यह सराहनीय परिणाम विद्यालय के शिक्षकों और छात्रों की समर्पण और कड़ी मेहनत का प्रमाण है। विद्यालय प्रबंधन, सभी छात्र-छात्राओं, शिक्षकों और अभिभावकों को इस शानदार सफलता के लिए बधाई देता है।

Post a Comment