लसाडिया में तहसीलदार बंटी राजपूत ने रात्री चौपाल में सुनी ग्रामीणों की समस्याएं...शीघ्र निस्तारण का आश्वासन दिया
केकड़ी- आज ग्राम पंचायत लसाडिया में रात्रि चौपाल का आयोजन किया गया। तहसीलदार केकड़ी बंटी राजपूत, नायब तहसीलदार बघेरा रमेश कुमार राजोरा , सरपंच लसाडिया, भू अभिलेख निरीक्षक महावीर प्रसाद विजय, पटवारी दिनेश कुमार सेन एव ग्राम वासी लसाडिया। तहसीलदार केकड़ी ने ग्रामीणों की समस्या सुनी । ग्रामीणों ने पाइप लाइन लीकेज की शिकायत तथा पानी की सप्लाई कम होना और ग्राम में सड़क के पास अतिक्रमण होने की शिकायत की गई। उक्त शिकायतों को संबंधित विभाग को प्रेषित कर शीघ्र निस्तारण का आश्वासन दिया।




Post a Comment