पटेल आदर्श विद्या निकेतन, केकड़ी का प्रांत स्तरीय हॉकी प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन
केकड़ी-पटेल आदर्श विद्या निकेतन उच्च माध्यमिक विद्यालय, केकड़ी ने विद्या भारती संस्थान द्वारा आयोजित प्रांत स्तरीय हॉकी प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए किशोर और बाल वर्ग की टीमों में प्रथम स्थान हासिल किया। विद्यालय के प्रधानाचार्य रामेश्वर चौहान ने जानकारी दी कि कोटड़ी, भीलवाड़ा जिले में आयोजित इस प्रतियोगिता में किशोर वर्ग की टीम को कोई अन्य प्रतिद्वंदी टीम नहीं मिलने के कारण प्रथम स्थान प्राप्त हुआ। बाल वर्ग में फाइनल मुकाबला केकड़ी और भीलवाड़ा के बीच खेला गया, जिसमें केकड़ी की टीम ने भीलवाड़ा को 4-0 से हराकर खिताब अपने नाम किया।
शारीरिक शिक्षक अरविंद कुमार तेली ने बताया कि विजेता टीमें 21 से 22 सितंबर तक हरसाणी, बाड़मेर में आयोजित होने वाली क्षेत्रीय हॉकी प्रतियोगिता में हिस्सा लेंगी। प्रबंध समिति के अध्यक्ष बिरदी चंद वैष्णव, उपाध्यक्ष अरविंद गर्ग, सचिव राजेश शर्मा और अन्य प्रबंध समिति के सदस्यों ने विजेता खिलाड़ियों और टीम प्रभारी को बधाई और शुभकामनाएं दी।


Post a Comment