केकड़ी में यूनिवर्सिटी कॉलेज ऑफ़ होम्योपैथी और रेड क्रॉस सोसाइटी के संयुक्त तत्वावधान में चिकित्सा शिविर का आयोजन
यूनिवर्सिटी कॉलेज ऑफ़ होमियोपैथी, केकड़ी और इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी के संयुक्त तत्वावधान में विराट तेजा मेला 2024 केकड़ी एक भव्य आयोजन का गवाह बना, जब 7 सितंबर 2024 को नगर परिषद रंगमंच, केकड़ी में एक विशेष सात दिवसीय नि:शुल्क होम्योपैथिक चिकित्सा शिविर का शुभारंभ किया गया। दवा वितरण कैंप का शुभारंभ शनिवार को रात्रि 8 बजे माननीय जिला अपर एवं सत्र न्यायधीश प्रवीण वर्मा के द्वारा फीता काट कर विधिवत उद्घाटन किया गया। इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी जिला केकड़ी के चेयरमैन रामगोपाल सैनी, बंशी लाल जांगिड़,आनंद सोमानी, अशोक मंगल, परमेश्वर वैष्णव, अमित गर्ग, महेंद्र प्रधान की उपस्थिति में यह भव्य शुभारंभ हुआ। इस शिविर का उद्देश्य मेले में आए हुए लाखों श्रद्धालुओं और दर्शकों को उच्च गुणवत्ता वाली नि:शुल्क स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करना है, जिससे वे अपने स्वास्थ्य के प्रति आश्वस्त होकर मेले का आनंद ले सकें।
यह चिकित्सा शिविर 8 सितंबर से 14 सितंबर 2024 तक चलेगा, जिसमें महाविद्यालय के अनुभवी और विशेषज्ञ चिकित्सकों की टीम द्वारा नि:शुल्क स्वास्थ्य परीक्षण, परामर्श और दवाओं का वितरण किया जाएगा । शिविर में आने वाले हर व्यक्ति को उनकी शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य समस्याओं का समाधान देने के लिए विशेष रूप से तैयार किया गया है, ताकि मेले की भीड़ और व्यस्तता के बीच भी वे स्वस्थ और ऊर्जावान बने रहें।
शिविर के शुभारंभ के अवसर पर यूनिवर्सिटी कॉलेज ऑफ़ होमियोपैथी , केकड़ी के शिविर चिकित्सा प्रभारी, विभागाध्यक्ष प्रैक्टिस ऑफ़ मेडिसिन विभाग डॉ. अंशुल चाहर एवं शिविर समन्यवक ,विभागाध्यक्ष फार्मेसी विभाग विभाग डॉ. राजेश मीणा एवं सहायक कर्मचारी अमित मीणा उपस्थित रहे । यह शिविर सभी नागरिकों के लिए एक सुनहरा अवसर है, जहाँ वे नि:शुल्क स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ उठा सकते हैं। यह आयोजन इस बात की पुष्टि करता है कि समाज के हर वर्ग को स्वास्थ्य सेवाएं समान रूप से मिलनी चाहिए, और यह शिविर इस दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। इस प्रकार के नि:शुल्क चिकित्सा शिविर न केवल स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करते हैं बल्कि लोगों को स्वस्थ जीवन जीने की प्रेरणा भी देते हैं। महाविद्यालय के प्राचार्य एवं चिकित्सालय अधीक्षक डॉक्टर पुनीत आर शाह ने शिविर के शुभारंभ के अवसर पर अपनी शुभकामनाएं प्रेषित की।


Post a Comment