Header Ads

test

केकड़ी में जादूगर सम्राट त्रिकाल का भव्य उद्घाटन

केकड़ी: जयपुर रोड स्थित सांवरिया सिने वर्ल्ड टॉकीज में जादूगर सम्राट त्रिकाल के मैजिक शो का भव्य शुभारंभ हुआ। इस अवसर पर प्रांतीय सभापति लायन एस.एन. न्याती ने फीता काटकर कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन किया। जादूगर त्रिकाल ने मुख्य अतिथि लायन एस.एन. न्याती और विशिष्ट अतिथि लायन अनिल बंसल का माला पहनाकर स्वागत किया।


एस.एन. न्याती ने अपने संबोधन में कहा कि विश्व प्रसिद्ध जादूई चमत्कार को पहली बार केकड़ी में इतने वर्षों बाद लाया गया है। उन्होंने जादूगर त्रिकाल के बारे में बताया कि वे पहले एक सरकारी कर्मचारी थे, लेकिन उन्होंने अपनी नौकरी छोड़कर मनोरंजन के इस पेशे को चुना ताकि हर आयु वर्ग के लोगों का मनोरंजन कर सकें। 


शो में उपस्थित दर्शकों को 2 घंटे का रोमांचक, हास्य और रहस्य से भरा जादुई अनुभव मिला, और उद्घाटन के दिन सांवरिया टॉकीज हाउसफुल रहा। कार्यक्रम के अंत में, लायंस क्लब केकड़ी की ओर से जादूगर सम्राट त्रिकाल और उनकी टीम को श्री राम लला की फोटो फ्रेम भेंट कर सम्मानित किया गया।

No comments