श्रीभाग्योदेश्वर महादेव मंदिर में 3 अक्टूबर से नौ दिवसीय गरबा-डांडिया महोत्सव का आयोजन
केकड़ी - शहर के अजमेर रोड़ भाग्योदय नगर स्थित श्रीभाग्योदेश्वर महादेव मंदिर समिति द्वारा 3 अक्टूबर से गरबा डांडिया रास का आयोजन किया जाएगा । मंदिर समिति के अध्यक्ष महावीर विजयवर्गी ने बताया कि प्रतिवर्ष की बात थी इस वर्ष भी शारदीय नवरात्रे के उपलक्ष पर 9दिवसीय गरबा रास महोत्सव के दौरान मां भगवती का विशाल दरबार सजाया जाएगा एवम प्रतिदिन रात्रि गरबा डांडिया की खनक गूंजेगी । नवरात्रा स्थापना दिवस पर मां भगवती की विधि विधान पूजन पाठ के साथ मूर्ति स्थापना की जाएगी एवं प्रांत व सांय कालीन संध्या आरती की जाएगी तत्तपश्चात गरबा डांडिया रास का आयोजन प्रारंभ किया जाएगा।
मंदिर समिति से जुड़ी पार्वती महिला मंडल प्रमुख शंभू देवी सैन ने बताया कि प्रतिदिन विभिन्न प्रकार की एक्टिविटीज करवाई जायेगी खेल कूद , प्रश्नोत्री , विचित्र वेशभूषा, बेस्ट मेल - फीमेल डांस एवम बेस्ट कपल डांस आदि की प्रतियोगीता करवाई जायेगी। मंदिर समिति के सचिव रामधन प्रजापत ने बताया कि कार्यक्रम दौरान प्रतियोगिता में प्रथम द्वितीय आने वाले को पुरस्कार देकर सम्मानित किया जाएगा। गरबा डांडिया रास कार्यक्रम मंदिर के बाहर प्रांगण में किया जाएगा कार्यक्रम में दौरान महिलाओं के बैठने की समुचित व्यवस्था की गई है और अनुशास्मक दृष्टि से पूर्ण व्यवस्था समिति की ओर से की गई है।


Post a Comment