सूँपा विद्यालय में शास्त्री व गांधी जयंती धूमधाम से मनाई
सूँपा :-विद्यालय में शास्त्री व गांधी जयंती धूमधाम से मनाई गई इस अवसर पर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी तथा पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री के चित्र पर माल्यार्पण किया गया साथ ही उनके बताएँ मार्ग पर चलने का संकल्प लिया गया शास्त्री व गांधी जयंती के अवसर पर सूँपा स्कूल के छात्रों द्वारा विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गये जिसमें बच्चों ने देशभक्ति से लेकर वर्तमान में चल रही व्यवस्थाओं पर गीत और नाटक के जरिए रेखांकन कर प्रस्तुत किया वरिष्ठ शिक्षक गोपाल लाल वैष्णव ने कहा कि बच्चों को महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री के आदर्शों को जीवन पर्यंत पालन करना चाहिए वरिष्ठ शिक्षिका किरण कुमारी शर्मा ने शास्त्री व गांधी जयंती केवल एक व्यक्ति की जयंती नहीं है बल्कि है उन मूल्यों और सिद्धांतों का उत्सव है जो शास्त्रीय गांधी जी ने पूरी दुनिया को सिखाए।
प्राचार्य सुरेश चन्द गढवाल नेअधिकारियों कर्मचारियों को कहा कि वह जिस पद पर जहां कार्यरतहै पूरी तत्परता सत्य निष्ठा वलग्न के साथ कार्य करें विद्यार्थियों ने कविता गीत प्रेरक प्रसंग मेआरुषि वैष्णव नन्नू कॅवर अंतिमाकॅवर दरोगा पूजा बंजारा सीमा दरोगा दिव्या कंवर राठौड अंतिमा राठौड़ मीनाक्षी कंवर दरोगा राकेश बंजारा अनिरुद्ध सिंह आराध्या ने भाग लिया छात्रो को पारितोषिक दिये गये इस दौरानवरिष्ठ शिक्षक सत्यनारायण खींची गोपाल लाल वैष्णव कन्हैयालाल महावर शंकर लाल सोलंकी देवेंद्र सिंह राठौड़ रमेश चंद चौधरी आराधना पींगोलिया चंचल राज बहादुर सिंह वप्रधान मंत्री राकेश बंजारा उपस्थित रहे संचालन वरिष्ठ शिक्षक गोपाल लाल वैष्णव ने किया


Post a Comment