Header Ads

test

केकड़ी को जिला यथावत रखने की मांग पर दिव्यांगजनों ने कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

1 अक्टूबर 2024- केकड़ी जिले को यथावत बनाए रखने की मांग को लेकर राजस्थान प्रदेश विकलांग संघ की ओर से मंगलवार को जिले के दिव्यांग जनों ने शहर ने कचहरी परिसर से बस स्टैण्ड,सरसड़ी गेट,सदर बाजार,घंटाघर, अजमेरी गेट सहित शहर के विभिन्न मार्गो से होते हुए रैली निकालकर राज्य के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नाम ज्ञापन जिला कलेक्ट्रेट पहुंच कर जिला कलेक्टर केकड़ी को ज्ञापन दिया गया।


विकलांग संघ के प्रदेशाध्यक्ष महावीर प्रसाद कांसोटिया ने बताया कि मार्च 2023 को केकड़ी जिले का गठन हुआ तब से दिव्यांगजन को जिला  कार्यालय से संबंधित कार्यो के लिए बाहर नहीं जाना पड़ रहा है। तभी से ही दिव्यांगों के सभी कार्य केकड़ी में ही काम आसानी से हो रहे हैं। और दिव्यांगों को बड़ी राहत मिल रही है।


मगर पिछले दिनों भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ व अन्य नेताओं ने नए जिले की समीक्षा के नाम पर बयान देकर कुछ जिलों को हटाए जाने की बात कही है जिसमें केकड़ी का भी नाम है जिससे पिछले कई दिनों से इस बयान के बाद से दिव्यांगजन आहत हैं। इसी को लेकर केकड़ी जिले के दिव्यांग मंगलवार को केकड़ी जिले को यथावत बनाए रखने को लेकर शहर में रैली निकाल कर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नाम केकड़ी जिला कलेक्टर श्वैता चौहान को ज्ञापन सौंपा।


इस दौरान संघ के प्रदेशाध्यक्ष महावीर कांसोटिया,सरवाड़ अध्यक्ष प्रधान कुमावत,प्रवक्ता महावीर साहू,मंत्री राजाराम कुम्हार,नारायण सिंह,सेवाराम रैगर,मुकेश माली,लोकेश शर्मा रमजान अली,वहीद खान, रामेश्वर मीणा,मुकेश महावर रामपाल कुमावत,शंकर लाल मूंदड़ा,हंसराज व बन्ना लाल सहित कई दिव्यांगजन मौजूद थे।

No comments