Header Ads

test

सदारा में रक्तदान शिविर ने रचा इतिहास, 675 यूनिट रक्त संग्रहित

 केकड़ी, 12 जनवरी-  जयपुर के भांकरोटा में हुए एलपीजी गैस टैंकर हादसे में दिवंगत गोविंद सिंह राजावत की स्मृति में रक्तदान जीवनदान ग्रुप, सदारा ने आज एक विशाल स्वैच्छिक रक्तदान शिविर आयोजित किया। इस शिविर में 675 यूनिट रक्त संग्रहित कर एक ऐतिहासिक कीर्तिमान स्थापित किया गया।


संग्रहण का काम कई टीमों ने किया

ग्रुप के सचिव आशिफ मोहम्मद बागवान ने बताया कि रक्त संग्रहण का कार्य राजकीय जिला चिकित्सालय केकड़ी, जवाहरलाल नेहरू चिकित्सालय अजमेर, राजकीय जनाना अस्पताल अजमेर, केशव ब्लड बैंक देवली और वंदे ब्लड बैंक जयपुर की टीमों द्वारा किया गया। शिविर में क्षेत्र के हर वर्ग और समुदाय के लोगों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। विधायक शत्रुघ्न गौतम की पत्नी समाज सेविका रजनी गौतम के मुख्य अतिथि में रक्त वीरो का सम्मान किया गया। 




इस ऐतिहासिक आयोजन की तैयारियों को लेकर पूर्व में एक बैठक आयोजित की गई थी, जिसमें व्यवस्थाओं पर विचार-विमर्श हुआ और रक्तदान जीवनदान ग्रुप की नई कार्यकारिणी का गठन किया गया। कार्यकारिणी में अनिल जैन, रामस्वरूप शर्मा, कुशल जैन को संरक्षक, सदारा सरपंच गोविंद जैन को अध्यक्ष, आशिफ मोहम्मद बागवान को सचिव, सुमित वैष्णव को कोषाध्यक्ष, दीपक त्रिपाठी को संगठन मंत्री और रवि चावला को प्रचार मंत्री बनाया गया। साथ ही माणक जैन, धर्मेश गर्ग, प्रताप कहार, अनिल रेगर, शैतान रेगर, संग्राम गुर्जर, रमेश माली, रामराज कुमावत, महेंद्र बलाई, महेंद्र कहार, घनश्याम नट, हीरानाथ, और मनोहर खटीक सहित कई कार्यकर्ताओं ने वह ग्रामीणों ने अपनी उपस्थिति और सक्रिय योगदान दिया।


समाज के लिए संदेश

रक्तदान शिविर के माध्यम से "रक्तदान से बड़ा कोई दान नहीं" का संदेश दिया गया। यह आयोजन न केवल रक्त की आवश्यकता को पूरा करने का प्रयास था, बल्कि मानवता और भाईचारे का संदेश फैलाने में भी सफल रहा। यह आयोजन दिवंगत गोविंद सिंह राजावत को सच्ची श्रद्धांजलि और समाज के लिए प्रेरणा का स्रोत बना।

























No comments