Header Ads

test

स्वामी विवेकानंद जयंती पर पीएम श्री राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय केकड़ी में कैरियर डे का आयोजन

 केकड़ी- पीएम श्री राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय केकड़ी में स्वामी विवेकानंद जयंती के उपलक्ष में कैरियर डे के रूप में मनाया गया । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एवं मुख्य वक्ता कैलाश चन्द जैन, सेवानिवृत प्रोफेसर, राजकीय महाविद्यालय केकड़ी , वार्ताकार अतुल सैनी, जिला कोषाधिकारी केकड़ी, पुरुषोत्तम योगी, कनिष्ठ अनुदेशक ,औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान  केकड़ी, विष्णु शर्मा ,मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी केकड़ी रहे।

मुख्य वक्ता ने स्वामी विवेकानंद जी के जीवन पर प्रकाश डाला एवं उन्होंने विवेकानंद जी के शैक्षिक दृष्टि कोण  को छात्रों के सम्मुख प्रस्तुत किया । इसी प्रकार  वार्ताकार योगी  ने आईटीआई के क्षेत्र में रोजगार के अवसर बताए ।अतुल सैनी जिला कोषाधिकारी ने एकाउंट्स के क्षेत्र में राजकीय सेवाओं में रोजगार के अवसर के बारे में छात्रों को विस्तृत रूप से जानकारी दी ।

विद्यालय में कार्यरत अतिरिक्त प्रशासनिक अधिकारी सत्यनारायण सोनी ने स्वामी विवेकानंद के जीवन पर प्रकाश डाला । कार्यक्रम का संचालन व्याख्याता विनोद जैन एवं शारीरिक शिक्षक नरेंद्र सिंह भाटी ने किया ।प्रधानाचार्य कालू राम सामरिया व पारी प्रभारी गिरीश चंदेल ने आभार व्यक्त किया ।


No comments