श्री झरनेश्वर महादेव से कांवड़ यात्रा का शुभारंभ, परशुराम महादेव व हरिद्वार से लाएंगे पवित्र जल
केकड़ी। सावन माह के पावन अवसर पर शनिवार को श्री झरनेश्वर महादेव मंदिर, सदारा से भव्य कांवड़ यात्रा का शुभारंभ हुआ। समाजसेवी सुमित वैष्णव ने हरी झंडी दिखाकर कांवड़ यात्रियों को रवाना किया। कांवड़िए पूरे जोश व उत्साह के साथ मोटर साइकिलों पर परशुराम महादेव (राजसमंद) से पवित्र जल लाने के लिए निकले।
पुजारी हीरा नाथ योगी ने जानकारी देते हुए बताया कि कांवड़ यात्रा दल में बालमुकुंद वैष्णव, श्याम सोनी, कालू राम कहार, महेंद्र बलाई, रमेश कहार, दिनेश कहार, बाबूलाल कहार, बनवारी कहार व दिलखुश कहार सहित कई श्रद्धालु शामिल हैं। विशेष रूप से दो श्रद्धालु वतन शर्मा हरिद्वार से और घनश्याम नट परशुराम महादेव से पैदल यात्रा कर पवित्र गंगाजल व शिवजल लेकर आएंगे। यह कांवड़ यात्रा हरियाली अमावस्या के दिन झरनेश्वर महादेव मंदिर में पूर्ण भक्ति व हर्षोल्लास के साथ कांवड़ चढ़ाकर संपन्न होगी।
Post a Comment