Header Ads

test

मोतीपुरा में भारी बारिश से बाढ़ जैसे हालात, घरों में घुसा पानी

सरवाड़- क्षेत्र में लगातार हो रही तेज बारिश के कारण मोतीपुरा गांव में बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं। बारिश का पानी कई घरों में घुस गया है, जिससे ग्रामीणों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। मकानों में भरा पानी अब रहने और खाने तक की समस्या खड़ी कर चुका है, लेकिन प्रशासनिक मदद दूर-दूर तक नहीं दिख रही।


स्थानीय लोगों का कहना है कि उन्होंने कई बार पंचायत प्रशासन को सूचना दी, लेकिन सरपंच मौके पर नहीं पहुंचे।बच्चों, महिलाओं और बुजुर्गों को घरों से निकलना भी मुश्किल हो गया है। ग्रामीणों ने नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि यदि समय रहते नालों की सफाई और जल निकासी की समुचित व्यवस्था की गई होती, तो हालात इतने खराब नहीं होते। अब तक प्रशासन की ओर से कोई राहत या सहायता नहीं पहुंची है।






No comments