केकड़ाधीश बालाजी मंदिर में जीर्णोद्धार कार्य का शुभारंभ
केकड़ी, 2 अक्टूबर - श्री केकड़ाधीश बालाजी मंदिर धर्मार्थ ट्रस्ट द्वारा मंदिर जीर्णोद्धार कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर केकड़ी विधायक शत्रुघ्न गौतम ने पूजा-अर्चना कर निर्माण कार्य का शुभारंभ किया और कम समय में कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए।
विधायक गौतम ने बालाजी महाराज के दर्शन कर आशीर्वाद प्राप्त करने का सौभाग्य पाया। इसके पश्चात उन्होंने मंदिर प्रांगण में चल रहे पुनर्निर्माण कार्यों का अवलोकन किया और मंदिर समिति के पदाधिकारियों से विस्तृत जानकारी ली। उन्होंने कार्य में आ रही समस्याओं और आवश्यकताओं को गंभीरता से सुना तथा हरसंभव सहयोग का आश्वासन दिया।
इस अवसर पर क्षेत्र के गणमान्य नागरिकों एवं ट्रस्ट पदाधिकारियों की उपस्थिति रही। विधायक गौतम ने कहा कि इस पुनीत स्थल के विकास हेतु हम सभी को मिलकर प्रयास करने होंगे ताकि श्रद्धालुओं को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध हो सकें।

Post a Comment