Header Ads

test

मेढ़ क्षत्रिय स्वर्णकार समाज के जयंती उत्सव का शुभारंभ, प्रतियोगिताओं में बच्चों ने दिखाया उत्साह

केकड़ी, 5 अक्टूबर। श्री मेढ़ क्षत्रिय स्वर्णकार समाज केकड़ी द्वारा आयोजित दो दिवसीय जयंती उत्सव का शुभारंभ आज श्रद्धा और उत्साह के साथ किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ महाराजा अजमीढ़ जी के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलन कर किया गया।


कार्यक्रम के प्रथम दिवस पर समाज की महिलाओं, पुरुषों और बच्चों के लिए विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया, जिनमें प्रतिभागियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। आयोजन में समाज के सभी सदस्यों का विशेष सहयोग रहा।

महामंत्री सत्यनारायण स्वर्णकार ने बताया कि मुख्य समारोह 6 अक्टूबर को आयोजित किया जाएगा। प्रातः 9 बजे महाराजा अजमीढ़ जी की भव्य शोभायात्रा शहर के प्रमुख मार्गों से निकलेगी, जिसमें स्वर्णकार समाज के महिला-पुरुष एवं बच्चे सहपरिवार भाग लेंगे। शोभायात्रा के पश्चात सहभोज का आयोजन होगा तथा दोपहर 3 बजे समाज के प्रतिभावान विद्यार्थियों और वृद्धजनों का सम्मान समारोह रखा जाएगा।इस अवसर पर समाज के संरक्षक डॉ. रामावतार स्वर्णकार, अध्यक्ष किशन प्रकाश अग्रोया, महिला अध्यक्ष मीना स्वर्णकार, महामंत्री सत्यनारायण स्वर्णकार, कोषाध्यक्ष गोविंद स्वरूप स्वर्णकार सहित चिरंजीलाल सोनी, अर्जुन सोनी, पवन सोनी, गोपाल बेवाल, रामदेव स्वर्णकार, अशोक सोनी, कैलाश देवी, सरिता सोनी, सुनीता सोनी, चंदा स्वर्णकार और सीमा सोनी मौजूद रहे।


No comments