Header Ads

test

दूषित पानी की सप्लाई, मटमैला पानी आने पर महिलाओं का फूटा गुस्सा — जलदाय विभाग में किया प्रदर्शन, सौंपा ज्ञापन

केकड़ी, 6 अक्टूबर - काजीपुरा क्षेत्र स्थित जगदम्बा कॉलोनी में बीते दस दिनों से पेयजल सप्लाई के दौरान मटमैला और बदबूदार पानी आने से स्थानीय महिलाओं का गुस्सा फूट पड़ा। सोमवार को महिलाओं ने जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग कार्यालय पर पहुंचकर विरोध प्रदर्शन किया और शिकायती पत्र सौंपकर समस्या के स्थायी समाधान की मांग की। प्रदर्शनकारी महिलाओं ने बताया कि पिछले कई दिनों से नलों में साफ पानी नहीं आ रहा, जिससे पीने योग्य पानी की भारी किल्लत हो गई है। उन्होंने बताया कि क्षेत्र में गैस पाइपलाइन बिछाने के दौरान पानी की मुख्य पाइपलाइन क्षतिग्रस्त हो गई थी। इसके बाद से नलों से आने वाला पानी मटमैला और दूषित हो गया है।


महिलाओं ने कहा कि कई बार मौखिक शिकायत करने के बावजूद विभाग ने कोई कार्रवाई नहीं की, जिससे क्षेत्रवासियों में आक्रोश है। बच्चों के बीमार पड़ने और संक्रमण फैलने का खतरा लगातार बढ़ता जा रहा है। मजबूरन लोगों को अब अन्य कॉलोनियों से पानी लाना पड़ रहा है। प्रदर्शन के दौरान महिलाओं ने नारेबाजी करते हुए कहा कि यदि शीघ्र ही पाइपलाइन दुरुस्त नहीं की गई तो वे सड़क पर उतरकर आंदोलन करने को मजबूर होंगी।

No comments