Header Ads

test

खाटू श्याम मंदिर से मन्नत होटल तक विशेष सफाई अभियान की शुरुआत

केकड़ी, 4 अक्टूबर- आगामी दीपावली पर्व को ध्यान में रखते हुए नगर पालिका केकड़ी द्वारा स्वच्छता संरक्षण अभियान के अंतर्गत शनिवार  से खाटू श्याम मंदिर से मन्नत होटल तक विशेष सफाई कार्य की शुरुआत की गई। यह अभियान 4 अक्टूबर से 17 अक्टूबर तक लगातार चलेगा।


सफाई शाखा प्रभारी कन्हैयालाल आर्य ने बताया कि अभियान के दौरान नालियों की सफाई, सड़कों पर जमा कचरे के ढेरों को हटाने और गंदगी को पूरी तरह से समाप्त करने पर विशेष ध्यान दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि शहर को स्वच्छ और आकर्षक रूप देने के लिए नगर पालिका की टीमें दिन-रात कार्य कर रही हैं।

अभियान का निरीक्षण उपखंड अधिकारी दीपांशु सांगवान ने किया और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि दीपावली से पूर्व पूरे शहर में स्वच्छता व्यवस्था सुनिश्चित की जाएगी ताकि श्रद्धालुओं व नागरिकों को स्वच्छ वातावरण मिल सके।

आर्य ने कहा कि “स्वच्छता संरक्षण घर-घर कचरा संग्रहण” योजना के तहत प्रत्येक वार्ड में डोर-टू-डोर कचरा संग्रहण वाहन भेजे जा रहे हैं। नागरिकों से अपील की गई है कि वे अपने घरों का कचरा सड़क पर न फेंकें और नगर पालिका की टीम को सहयोग करें।

No comments