राजस्थान पटवार संघ उपशाखा केकड़ी की नई कार्यकारिणी सर्वसम्मति से गठित
केकड़ी, 5 अक्टूबर : राजस्थान पटवार संघ उपशाखा केकड़ी के चुनाव रविवार को शांतिपूर्ण एवं सर्वसम्मति से सम्पन्न हुए। चुनाव प्रभारी अधिकारी एवं गिरदावर नरेन्द्र सिंह तथा सियाराम मीणा की उपस्थिति में पूरी प्रक्रिया पारदर्शिता के साथ संपन्न हुई। चुनाव में केकड़ी क्षेत्र के कुल 24 पटवारियों ने भाग लिया। आपसी सहमति और विचार-विमर्श के बाद अजीत सिंह केकड़ी को अध्यक्ष, जितेन्द्र मीणा कादेड़ा को उपाध्यक्ष, नारायण माली जूनियां को महामंत्री, दिलीप सिंह धुवांलिया को संयुक्त मंत्री, आतिश साहू को संगठन मंत्री तथा धीरज वर्मा को कोषाध्यक्ष चुना गया। पूर्व अध्यक्ष जीवराज बैरवा ने नवगठित कार्यकारिणी को शुभकामनाएं दीं और संघ की एकता एवं मजबूती की कामना की। नवनियुक्त अध्यक्ष अजीत सिंह ने कहा कि वे पटवारियों के हितों की रक्षा, समस्याओं के समाधान और संगठन की मजबूती के लिए निरंतर कार्य करेंगे।

Post a Comment