Header Ads

test

केकड़ी में श्रीमद्भागवत कथा महोत्सव का भव्य आयोजन

केकड़ी- अंतरराष्ट्रीय रामस्नेही संप्रदाय के आचार्य रामदयाल महाराज की कृपा से केकड़ी मे जाट समाज द्वारा आयोजित श्रीमद् भागवत कथा महोत्सव  3 अक्टूबर से 13 अक्टूबर 2025 तक रात्रि आठ बजे से जयपुर रोड स्थित लंगड़ा बाबा की कुटिया के प्रांगण में  केलवा के संत रामशरण द्वारा श्रीमद् भागवत महापुराण का रसपान करवाया जा रहा है । 


पावन कथा  के दूसरे दिवस कथा व्यास ने कहा भागवत कथा सुनने से बडे से बडे पापी का उद्धार हो जाता है भागवत जी के महत्तम में धुंधकारी प्रेत की कथा सुनाई जिसका भागवत कथा सुनने से उद्धार हो गया, भगवान की कृपा से नारद जी महाराज दासी पुत्र से ब्रह्मा जी के पुत्र बन गए, महाभारत का प्रसंग सुनाया भगवान ने अभिमन्यु की पत्नी उत्तरा के गर्भ की रक्षा करी।श्री शुकदेव मुनि ने श्रीमद्भागवत शास्त्र की  व्याख्या की कथा सुनाई  वह आज कलयुग में मनुष्यों के निरनतर जीवन और मृत्यु के चक्र में होने वाले कष्ट से मुक्ति प्रदान करने वाली है, मनुष्य के मन की शुद्धि का सर्वोत्तम साधन है। श्रीमद्भागवत जी की कथा, यह कथा सिर्फ़ उन मनुष्यों को उपलब्ध होती है जिनके जन्म जन्मान्तर के पुण्य अर्थात शुभ कर्म उदय होते हैं सूत जी के कहने का तात्पर्य यह है कि श्रीमद्भागवत जी की कथा परमात्मा की कृपा से ही उपलब्ध होती हैं ।

जाट समाज के राजू पटेल ने बताया कि  रामलाल पटेल, बजरंग पटेल, सोजी माल्यवाला, रामधन गलीवाला, रामेश्वर मांड्या, बद्री शेरावत, प्रहलाद पटेल, धर्मराज चौधरी, सोजी राम जाट, बन्ना लाल चौधरी,रतन गलीवाल, किशन लाल,सुखलाल गांगवाल, श्रीगोपाल धातरवाल, अमरा शेरावत, जसराज, रामस्वरूप जाट, गोपाल लाल, ने व्यास पीठ की पूजा अर्चना कर कथा व्यास संत रामशरण का  आशीर्वाद प्राप्त किया ।

No comments