Header Ads

test

जिला कलक्टर ने जिला अस्पताल एवं राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय लल्लई का किया आकस्मिक निरीक्षण

केकड़ी, 9 मई ।जिला कलक्टर श्रीमती श्वेता चौहान ने गुरुवार को जिला अस्पताल केकड़ी एवं राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय लल्लई का आकस्मिक निरीक्षण किया।


    जिला कलक्टर श्रीमती चौहान ने जिला चिकित्सालय का औचक निरीक्षण किया। चिकित्सालय के प्रमुख चिकित्सा अधिकारी ने चिकित्सालय की व्यवस्थाओं से अवगत कराया।  चिकित्सालय के विभिन्न विभागों तथा वार्डो में जाकर स्वास्थ्य व्यवस्थाएं जांची। 


          उन्होंने  दवा वितरण केन्द्र, पंजीकरण, ड्रेसिंग  रूम शल्य चिकित्सा बहिरंग, सूक्ष्म शल्य क्रिया, अस्थिरोग विभाग, प्लास्टर कक्ष, पुरूष सर्जिकल वार्ड तथा रसोई की व्यवस्थाएं देखी। व्यवस्थाओं के सम्बन्ध में चिकित्सालय प्रशासन को निर्देश प्रदान किए। मरीजों तथा परिजनों के लिए समस्त सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए कहा। विभागों की आवश्यकताओं की जानकारी ली। 


     उन्होंने कहा कि चिकित्सालय मेें किसी भी अधिकारी एवं कार्मिक के अनुपस्थित होने पर उनके स्थान पर तत्काल ही अन्य व्यवस्थाओं की जाए।  इसी प्रकार चिकित्सालय प्रशासन द्वारा सुचीबद्व समस्त कार्य भी पूर्ण करने होंगे। अस्पताल परिसर में साफ सफाई एवं पार्किंग की समुचित व्यवस्था की जाए। इस अवसर पर जिला अस्पताल के चिकित्सक, नर्सिंग कर्मी एवं अन्य कार्मिक उपस्थित रहे ।

    उन्होंने राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय लल्लई में  नवीन सत्र प्रवेश की प्रक्रिया का भी निरीक्षण किया । साथ ही  विद्यालय में दिए जाने वाले  पोषाहार की गुणवत्ता भी परखी । अधिकारियों को बच्चों के पोषण और आहार की गुणवत्ता का ध्यान रखने के निर्देश दिए। विद्यालय परिसर में साफ सफाई रखने एवं  कार्मिकों का समय पर आना सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। शिक्षकों को अनुकूल शिक्षक वातावरण सुनिश्चित करने और शिक्षा प्रणाली में सुधार के क्षेत्रों की पहचान करने के निर्देश प्रदान किए।

No comments