अजमेर में अक्षय कुमार-अरशद वारसी के खिलाफ परिवाद दायर:बार एसोसिएशन ने कहा- फिल्म में कोर्ट की छवि खराब कर रहे
अजमेर में अक्षय कुमार, अरशद वारसी और सौरभ शुक्ला की फिल्म जॉली एलएलबी-3 की शूटिंग हो रही है। बॉलीवुड की ये हिट जोड़ी एक बार फिर दर्शकों को हंसाने के लिए तैयार है। कोर्ट-कचहरी की गतिविधियों पर बन रही यह फिल्म, शूटिंग के साथ ही विवादों में आ गई है। अधिवक्ताओं का कहना है हमारी छवि को धूमिल किया गया है।
बार एसोसिएशन ने कहा कि पूर्व में जॉली एलएलबी और जॉली एलएलबी-2 फिल्म बनाई जा चुकी है और उस फिल्म में भी अनेक आपत्तिजनक चित्रण के साथ-साथ आपत्तिजनक डायलॉग भी दिखाए गए हैं, जिससे न्यायपालिका की छवि धूमिल हुई है। इससे संपूर्ण अधिवक्ताओं में काफी रोष है।
जिला बार एसोसिएशन के अध्यक्ष चंद्रभान सिंह राठौड़ ने बताया कि करीब 2000 अधिवक्ताओं का आरोप है कि बिना केंद्र सरकार की अनुमति के जॉली एलएलबी 3 फिल्म की शूटिंग के लिए डीआरएम कार्यालय, अजमेर पर न्यायालय नई दिल्ली लिखा गया है, जो नियमानुसार गलत है। इससे कार्यालय के रूटीन में होने वाले काम भी प्रभावित हो रहे हैं।
उन्होंने कहा कि फिल्म के डायरेक्टर, प्रोड्यूसर, निर्देशक, अभिनेता तथा फिल्म शूटिंग में काम कर रहे हैं प्रत्येक सदस्य को अधिवक्ताओं, न्यायपालिका तथा न्यायाधीशों की गरिमा को ठेस नहीं पहुंचाने के लिए पाबंद किया जाना आवश्यक है। इस प्रकरण में सिविल न्यायाधीश उत्तर अजमेर ने 7 मई को सुनवाई की तारीख मुकर्रर की है।
जॉली एलएलबी और जॉली एलएलबी 2, दोनों को ही दर्शकों ने खूब पसंद किया था। इस फ्रेंचाइजी की दोनों ही फिल्मों में सौरभ शुक्ला जज बने हैं। जज की कुर्सी पर बैठे सौरभ शुक्ला को दोनों ही फिल्मों में काफी पसंद किया गया है।

Post a Comment