Header Ads

test

झुंझुंनू कलक्टर की गाड़ी का एक्सीडेंट

 झूंझुनूं जिले की कलेक्टर चिन्मयी गोपाल की गाड़ी का एक्सीडेंट हो गया है। गनीमत रही कि हादसे में बड़ी क्षति नहीं हुई।  डीएम के ड्राइवर को मामूली चोट आई है।

 हादसे का वीडियो सामने आया है, जिसमें दिख रहा है कि डीएम की गाड़ी काफी तेज गति से दौड़ रही थी। हादसे के समय कलेक्टर चिन्मयी गोपाल गाड़ी में ही मौजूद थी। बताया गया कि सिंघाना-चिड़ावा रोड पर कलेक्टर की गाड़ी का एक्सीडेंट हुआ है। गनीमत रही कि हादसे में बड़ी क्षति नहीं हुई। 

डीएम के ड्राइवर को मामूली चोट आई है। हादसे के बाद कलेक्टर चिन्मयी गोपाल दूसरी गाड़ी से रवाना हुई। एक्सीडेंट में जख्मी हुए ड्राइवर को इलाज के लिए सिंघाना अस्पताल लाया गया है।

जानकारी के अनुसार जिला कलेक्टर की गाड़ी झुंझुनू वापस लौटते समय सिंघाना के पास ढाणी हुक्मा के नजदीक हादसे का शिकार हो गई हादसे की वजह अचानक गलत साइड में जाना बताया जा रहा है दुर्घटना के समय गाड़ी में जिला कलेक्टर चिन्मयी गोपाल के साथ ही उनके निजी सहायक विपिन चौधरीगनमैन सचिन भी सवार थे
जिला कलेक्टर सिंघाना के नजदीक मिनी बस एवं स्क्रोपियों गाड़ी की दुर्घ
ना में घायल लोगों से सिंघाना अस्पताल में मिलने के बाद वापस झुंझुनू लौट रही थी

No comments