भारत विकास परिषद शाखा केकड़ी द्वारा गुरु वंदन छात्र अभिनंदन कार्यक्रम
31 जुलाई 2024- केकड़ी के राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय में आज प्रातः 7:30 बजे भारत विकास परिषद शाखा केकड़ी द्वारा गुरु वंदन छात्र अभिनंदन कार्यक्रम का शुभारंभ मां भारती और स्वामी विवेकानंद जी की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। वंदे मातरम् की मधुर धुन के साथ कार्यक्रम की शुरुआत हुई।
शाखा सचिव दिनेश वैष्णव ने परिषद् का परिचय दिया और इसके मुख्य प्रकल्पों की जानकारी विधार्थियों के सामने रखी। कार्यक्रम के मुख्य वक्ता, प्रांतीय कार्यकारिणी सदस्य सर्वेश विजय ने अपने उद्बोधन में विद्यार्थियों को अनुशासन में रहते हुए देश के प्रति अपने कर्तव्यों को निभाने और शिक्षकों का सम्मान करने की प्रेरणा दी। उनके संबोधन को विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक तालियों की गड़गड़ाहट से सराहा।
शाखा के वित्तीय सचिव भगवान माहेश्वरी ने बताया कि इस अवसर पर 28 शिक्षकों और 2 चतुर्थ श्रेणी सेवकों का तिलक और दुपट्टा पहनाकर सम्मान किया गया। साथ ही 14 विद्यार्थियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
विद्यालय की प्रधानाचार्य हेमन पाठक ने परिषद् का धन्यवाद करते हुए भविष्य में भी ऐसे कार्यक्रम आयोजित करने की अनुमति दी। परिषद सदस्य हरिनारायण बिदा ने सभी विद्यार्थियों को धूम्रपान और नशीले पदार्थों के सेवन से दूर रहने की शपथ दिलाई।
कार्यक्रम में शाखा अध्यक्ष महेश मंत्री, समाजसेवी रामगोपाल सैनी, प्रकल्प प्रभारी महावीर पारीक, परिषद सदस्य एवं केकड़ी ब्लॉक के मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी विष्णु शर्मा, वरिष्ठ सदस्य रामनिवास जैन, मातृशक्ति महिला मंडल की प्रमुख ममता विजय, शांता माहेश्वरी और रेखा मंत्री ने भी सहयोग प्रदान किया।
Post a Comment