Header Ads

test

अमृत महोत्सव में किया भूतड़ा जी का सम्मान

केकड़ी- जॉलीवुड रिसोर्ट बुड्ढा पुष्कर रोड पुष्कर में अमृत महोत्सव समारोह मनाया गया अखिल भारतीय महेश्वरी सेवा सदन पुष्कर एवं भारतीय जनता पार्टी के राजस्थान प्रदेश के पूर्व कोषाध्यक्ष रामकुमार जी भूतड़ा के जीवन के 75 बसंत पूर्ण होने पर भूतड़ा परिवार ने अमृत महोत्सव राष्ट्रीय संत परम पूज्य स्वामी श्री गोविंद देव गिरी जी महाराज के परम सानिध्य एवं आशीर्वाद में मनाया गया। 


अमृत महोत्सव समारोह में भारत देश के माहेश्वरी समाज के लगभग 5ooo समाज बंधुओ की उपस्थिति में विधानसभा अध्यक्ष माननीय वासुदेव देवनानी जी एवं केंद्रीय राज्य मंत्री भागीरथ चौधरी के आथित्य तथा भारत देश के माहेश्वरी समाज के सभापति संदीप काबरा,पूर्व सभापति श्याम सुंदर सोनी नागपुर पूर्व सभापति रामपाल सोनी भीलवाड़ा एवं राज्यसभा के सांसद व विधायक महोदय की उपस्थिति में संपन्न हुआ अखिल भारतवर्षीय माहेश्वरी महासभा के सदस्य लायन एस एन न्याती श्री माहेश्वरी मंडल केकड़ी के पूर्व संरक्षक ओमप्रकाश मालू शिवरतन मूंदड़ा केकड़ी क्षेत्र सभा के सह सचिव टीकमचंद आगीवाल कृषि उपज मंडी व्यापारिक संगठन के अध्यक्ष शिव प्रकाश तोषनीवाल अजमेर जिला माहेश्वरी सभा के पूर्व जिला अध्यक्ष हरिराम तोषनीवाल नें रामकुमार भूतड़ा को माला पहना कर शॉल व सफा बंधन कर स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मान किया अमृत महोत्सव में अजमेर जिला माहेश्वरी सभा मध्य राजस्थान प्रदेश माहेश्वरी सभा अखिल भारतीय महेश्वरी सेवा सदन पुष्कर अखिल भारतवर्षीय माहेश्वरी महासभा भारत देश के पदाधिकारी गण समाज के सदस्य गण नें रामकुमार जी भूतड़ा का भव्य स्वागत कर अभिनंदन किया।अमृत महोत्सव समारोह का संचालन अखिल भारतीय महेश्वरी सेवा सदन पुष्कर के उपाध्यक्ष विजय शंकर मूंदड़ा ने किया


No comments