Header Ads

test

तहसीलदार बंटी राजपूत ने भगवानपुरा व जडाना में जल स्वावलंबन कार्यों का निरीक्षण किया

सरवाड़ - तहसीलदार सरवाड़ बंटी देवी राजपूत ने आज ग्राम भगवानपुरा एवं जडाना में मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन योजना के तहत विकसित किए जा रहे चारागाह विकास कार्यों और वाटर हार्वेस्टिंग स्ट्रक्चर का मौका निरीक्षण किया।


निरीक्षण के दौरान तहसीलदार ने कार्यों की गुणवत्ता और प्रगति का बारीकी से अवलोकन किया तथा मौके पर उपस्थित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जल संरक्षण व प्राकृतिक संसाधनों का उचित प्रबंधन क्षेत्र के टिकाऊ विकास के लिए अत्यंत आवश्यक है। बंटी देवी राजपूत ने यह भी निर्देश दिए कि सभी कार्य निर्धारित समय-सीमा में गुणवत्तापूर्ण ढंग से पूर्ण किए जाएं, ताकि ग्रामीण क्षेत्रों में पानी की उपलब्धता में सुधार हो और चारागाहों से पशुपालन को भी प्रोत्साहन मिल सके।



No comments