Header Ads

test

केकड़ी विधायक के निजी सचिव अश्विनी शर्मा ने किया बी-नेगेटिव रक्तदान, बचाई अनजान मरीज की जान

 केकड़ी- राजकीय जिला चिकित्सालय केकड़ी में गुरुवार को एक अज्ञात गंभीर रोगी की जान उस समय खतरे में पड़ गई जब डॉक्टरों ने तत्काल बी-नेगेटिव रक्त की आवश्यकता बताई। यह रक्त समूह अत्यंत दुर्लभ होने के कारण अस्पताल के ब्लड बैंक में उपलब्ध नहीं था जिससे मरीज की स्थिति चिंताजनक हो गई। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए अस्पताल प्रशासन द्वारा विभिन्न सामाजिक संगठनों से संपर्क किया गया। इस संकट की सूचना जब रक्तदान जीवनदान ग्रुप, सदारा के आशिफ मोहम्मद बागवान को मिली तो उन्होंने तुरंत केकड़ी विधायक शत्रुघ्न गौतम के निजी सचिव अश्विनी शर्मा से संपर्क किया। समाजसेवा के प्रति सदैव तत्पर रहने वाले अश्विनी शर्मा ने बिना देर किए अस्पताल पहुंचकर स्वयं रक्तदान किया और मरीज की जान बचाई। 


रक्तदान के इस अवसर पर राजकीय जिला चिकित्सालय के पीएमओ डॉ. नवीन जांगिड़, नगर परिषद पार्षद मनोज कुमावत सहित अस्पताल स्टाफ और मरीज के परिजन मौजूद रहे। डॉक्टर जांगिड़ ने कहा कि बी-नेगेटिव जैसे दुर्लभ रक्त समूह की समय पर उपलब्धता मिलना आसान नहीं होता ऐसे में अश्विनी शर्मा का यह प्रयास सराहनीय है। नगर परिषद पार्षद मनोज कुमावत ने भी अश्विनी शर्मा के इस कार्य को अनुकरणीय बताया और कहा कि जब समाज के प्रतिनिधि इस प्रकार आगे आते हैं तो यह पूरे समाज को सेवा भावना के प्रति प्रेरित करता है। 


No comments