Header Ads

test

लसाड़िया बांध की नहर विधिवत पूजन के बाद खोली गई, किसानों में खुशी की लहर

केकड़ी, 29 नवंबर : लसाड़िया बांध की मुख्य नहर शनिवार को विधिवत पूजन कर खोला गया। इसके साथ ही जूनिया स्थित दुवालिया बांध का पानी नहर में प्रवाहित किया गया। नहर के चालू होते ही क्षेत्र के किसानों में उत्साह का माहौल बन गया, क्योंकि गेहूं, चना, जौ, सरसों सहित रबी फसलों की सिंचाई के लिए यह पानी जीवनदायिनी साबित होगा।


 सिंचाई विभाग सहायक अभियंता राजेश कटारा ने बताया कि नहर से आगामी दिनों में 10 गाँवों का कुल 1083 हेक्टेयर रकबा सिंचित होगा। नहर का पानी जूनिया, केसरपुरा, कन्नौज, देवलिया खुर्द होते हुए बघेरा के वराह सागर में प्रवाहित किया जाता है। नहर खुलने के बाद इसे देखने के लिए आसपास के गांवों से लोग बड़ी संख्या में पहुंचे और पानी के प्रवाह का नजारा देखा। 

No comments