केकड़ी जिले में 226 परीक्षा केंद्रों पर पांचवीं बोर्ड की परीक्षा आज से आरंभ
केकड़ी जिले में 226 परीक्षा केंद्रों पर पांचवीं बोर्ड की परीक्षा आज से आरंभ हुई । केकड़ी जिला शिक्षा अधिकारी गोविंद शर्मा ने बताया कि केकड़ी जिले के पांच ब्लॉक में कल 226 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं, जिसमें केकड़ी, सरवाड़, भिनाय, सावर, टोडारायसिंह ब्लॉक शामिल है।
https://youtu.be/zdrbj7S0mGs?si=rCgE1Vd9lCuUMKg-

Post a Comment