राजस्थान में अब रेलवे के प्रोजेक्ट्स गति पकड़ेंगे
जयपुर - रेलमंत्री अश्चिनी वैष्णव के निर्देश पर राज्य सरकार और रेलवे के बीच कॉर्डिनेशन कमेटी बनाई गई है। कमेटी की बैठक में महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए। कमेटी के अध्यक्ष राज्य के मुख्य सचिव होंगे। पहली बैठक में मुख्य सचिव सुधांशु पंत ने जयपुर से जुड़ी रेलवे की परियोजनाओं पर विस्तृत चर्चा की है , जिसमें रेलवे के जीएम अमिताभ ने उन्हें जयपुर सहित उपनगरीय स्टेशनों के पुनर्विकास सहित अन्य जानकारी दी। रेलवे के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि बैठक में खातीपुरा स्टेशन री-डेवलपमेंट के सेकंड पेज के तहत 204 करोड़ से प्रस्तावित कोच केयर काम्प्लेक्स को लेकर चर्चा की गई |
.jpeg)
Post a Comment