Header Ads

test

96 वर्ष की बुजुर्ग महिला के जॉइंट का सफल प्रत्यारोपण कर नई मिसाल कायम की है


केकड़ी- राजकीय ज़िला चिकित्सालय में एक 96 वर्ष की बुजुर्ग महिला के BIPOLAR HEMIARTHROPLASTY (कुल्हे के जॉइंट  का प्रत्यारोपण) डॉक्टर यशपाल सिंह, डॉक्टर लालकृष्ण कुमावत ( हड्डी रोग विशेषज्ञ), डॉक्टर रोहित पारीक , डॉक्टर विवेक (ऐनिस्थेटिक), तथा नर्सिंग स्टाफ श्याम साहू ने PMO डॉक्टर नवीन कुमार जांगीड ( ऐनिस्थेटिक) के सानिध्य में सफलतापूर्वक संपन्न करवाया। चाँद बाई इस समस्या से जूझते हुए देवली तथा भीलवाड़ा के अलग अलग हॉस्पिटल में इलाज हेतु जाकर आयी थी । ज़्यादातर हॉस्पिटल वालों ने अत्यधिक उम्र होने की वजह से ऑपरेशन से मना कर दिया था, परंतु राजकीय ज़िला चिकित्सालय केकड़ी के डॉक्टर्स की टीम ने घर वालों की सहमति के बाद सभी तैयारियों के साथ ऑपरेशन को सफलतापूर्वक अंजाम दिया

No comments