Header Ads

test

श्रीभाग्यदयेश्वर महादेव के लगाया 51 किलो आमरस का भोग


शहर के अजमेर रोड़ भाग्योदय नगर स्थित श्री भाग्यदयेश्वर महादेव मंदिर समिति द्वारा भोलेनाथ के 51 किलो आमरस का भोग लगाया गया।  मंदिर समिति के अध्यक्ष महावीर विजयवर्गीय ने बताया कि ग्रीष्म ऋतु बैशाख के पवित्र माह में अमावस्या एवं मंगलवार के शुभदिवस पर आज भगवान भाग्योदयेश्वर भोलेनाथ के 51 किलो आमरस का भोग लगाया गया साथ ही बताया कि  सप्ताह के हर मंगलवार और शनिवार को मंदिर में सायंकालीन आरती के पश्चात हनुमान चालीसा का पाठ व प्रत्येक सोमवार को भोलेनाथ की स्तुति रुद्राष्टक का पाठ किया जाता है इस दौरान आरती में काफी संख्या में भाग्योदय नगर के छोटे बच्चों सहित मंदिर समिति से जुड़े महिला पुरुष  उपस्थित रहते हैं । 

आज मंगलवार को सांयकालीन रात्रि के पश्चात आमरस भोग लगाया ओर उपस्थित सभी भक्तो व बच्चो में वितरण किया गया अवसर पर मंदिर समिति के उपाध्यक्ष कैलाश चंद मीणा, सचिव रामधन प्रजापत , कोषाध्यक्ष रामराज जांगिड़ ,संरक्षक महावीर शर्मा , वरिष्ठ सदस्य बाबूलाल जांगिड़ , प्रहलाद पारीक, रामसिंह डोबर, युवा सदस्य विजय पारीक , मोहित मीणा, लक्की सेन, सुधीर पारीक एवम मीडिया प्रभारी दिनेश वैष्णव सहित काफी संख्या में महिलाएं पुरुष एवम छोटे बच्चे मोजूद रहे।

No comments