Header Ads

test

केकड़ी में 77वां गणतंत्र दिवस समारोह हर्षोल्लास के साथ संपन्न

केकड़ी, 26 जनवरी।केकड़ी शहर के पटेल मैदान में 77वां गणतंत्र दिवस समारोह उमंग और देशभक्ति के वातावरण में मनाया गया। समारोह में उपखंड अधिकारी दीपांशु सांगवान ने ध्वजारोहण कर मार्चपास्ट की सलामी ली। इसके पश्चात राष्ट्रगान प्रस्तुत किया गया।


कार्यक्रम के दौरान विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले कुल 66 व्यक्तियों को सम्मानित किया गया। स्कूली छात्र-छात्राओं एवं एनसीसी कैडेट्स द्वारा आकर्षक मार्चपास्ट, व्यायाम प्रदर्शन तथा देशभक्ति से ओतप्रोत सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी गईं, जिन्हें उपस्थित जनसमूह ने सराहा।


समारोह में अतिरिक्त जिला कलेक्टर चंद्रशेखर भंडारी, उपखंड अधिकारी दीपांशु सांगवान, एडीजे-1 जयमाला पानीगर, एडीजे-2 प्रवीण वर्मा, एसीजेएम-1 रमेश करोल, नायब तहसीलदार केंद्रप्रसाद शर्मा, नगर परिषद अध्यक्ष कमलेश साहू, नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र चौधरी सहित अनेक जनप्रतिनिधि, अधिकारी एवं गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।


कार्यक्रम में उत्कृष्ट सेवाएं देने वाले कार्मिकों, समाजसेवियों, खिलाड़ियों एवं पत्रकारों को अतिथियों द्वारा प्रशस्ति पत्र एवं स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया।




इधर, अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायालय संख्या-दो परिसर में एडीजे प्रवीण वर्मा एवं उपखंड कार्यालय परिसर में उपखंड अधिकारी दीपांशु सांगवान द्वारा ध्वजारोहण किया गया। वहीं बार एसोसिएशन कार्यालय में बार अध्यक्ष सीताराम कुमावत ने ध्वजारोहण किया। इस अवसर पर न्यायाधीशगण, बार एसोसिएशन पदाधिकारी, अधिवक्ता एवं न्यायिक कर्मचारी उपस्थित रहे।









No comments