राष्ट्रीय अंडर-14 खो-खो में राजस्थान का दबदबा, बालक-बालिका वर्ग में खिताब
केकड़ी । कस्बे के पटेल स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में स्कूल गेम्स फेडरेशन ऑफ इंडिया के तत्वावधान में चल रही 69 वीं 14 वर्ष छात्र-छात्रा राष्ट्रीय खो-खो प्रतियोगिता का बुधवार को रोमांचक मुकाबलों के साथ समापन हुआ। पिछले पांच दिनों से यहां लगातार उत्साह एवं प्रतिस्पर्धा का माहौल बना रहा। प्रतियोगिता के अंतिम दिन हुए फाइनल मुकाबलों में बालक और बालिका दोनों वर्गों में मेजबान राजस्थान ने अपना परचम लहराया। बालक वर्ग में राजस्थान और उड़ीसा के बीच हुए मुकाबले में राजस्थान की टीम ने 23-18 स्कोर के साथ 5 अंक से उड़ीसा को हराकर खिताब अपने नाम किया। उड़ीसा की टीम उपविजेता रही। वही बालिका वर्ग में राजस्थान और पंजाब के बीच हुए मुकाबले में राजस्थान की टीम ने 16-9 के स्कोर के साथ पंजाब को 7 अंक से हराकर खिताब अपने नाम किया। पंजाब की टीम उपविजेता रही। इन खिलाड़ियों की तेज गति, सटीक रणनीति और बेहतरीन तालमेल ने दर्शकों के साथ-साथ निर्णायकों को भी प्रभावित किया।
इससे पूर्व तीसरे स्थान के लिए हुए हार्ड लाइन मुकाबलों में बालक वर्ग में महाराष्ट्र और हरियाणा के बीच हुए मुकाबले में महाराष्ट्र एक पारी और 9 अंक से विजेता रहकर तीसरे स्थान पर रही। हरियाणा की टीम चौथे स्थान पर रही। इसी प्रकार बालिका वर्ग में महाराष्ट्र और गुजरात के बीच हुए मुकाबले में महाराष्ट्र एक पारी और 7 अंक से विजेता रहकर तीसरे स्थान पर रही। गुजरात की टीम चौथे स्थान पर रही। सभी मुकाबलों के पश्चात समापन समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में केकड़ी विधायक शत्रुघ्न गौतम मौजूद रहे, वही समारोह की अध्यक्षता मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी अजमेर जगनारायण व्यास ने की। विशिष्ट अतिथि के रूप में जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक शिक्षा अजमेर उषा कच्छावा मौजूद रही।
स्कूल गेम्स फेडरेशन ऑफ इंडिया की फील्ड ऑफिसर कनक चक्रधर, स्पोर्ट्स ऑथोरिटी ऑफ इंडिया के कोच श्यामसुन्दर शर्मा, आयोजन समिति के सचिव एवं जिला शिक्षा अधिकारी मुख्यालय प्रारम्भिक शिक्षा अजमेर गोविन्दनारायण शर्मा, आयोजन समिति के सह सचिव एवं मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी केकड़ी गोपीलाल कीर और प्रतियोगिता संयोजक एवं राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय गुजरवाड़ा के प्रधानाध्यापक रामबाबू स्वर्णकार भी मंच पर मौजूद रहे।
आयोजन समिति के सदस्य एवं राष्ट्रीय खिलाड़ी कमलेश अहीर, शारीरिक शिक्षिका लाली जाट, नियंत्रण समिति के संयोजक एवं प्रधानाचार्य राधेश्याम कुमावत, शारीरिक शिक्षक किशनलाल जाट, महेश शर्मा, विजय पारीक, ईद मोहम्मद, सुरेश आचार्य, कालूराम सामरिया, भागचन्द लखारा, दिनेश कुमार वैष्णव एवं सूर्यांश चौधरी ने आगंतुक अतिथियों को साफा एवं माला पहनाकर, स्मृति चिह्न भेंट कर, बैज लगाकर एवं उपरणा ओढ़ाकर स्वागत किया।
अतिथियों ने दोनों वर्गो के विजेता, उपविजेता एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाली टीमों को पुरस्कार स्वरूप ट्रॉफी, मैडल, स्मृति चिह्न एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया। इस अवसर पर विधायक गौतम ने कहा कि पराजय से निराश न होकर आत्मचिंतन करते हुए कमी को दूर करना चाहिए और अगली प्रतियोगिता में जीत के लिए पुनः तैयारी करनी चाहिए।
डीईओ अजमेर गोविन्दनारायण शर्मा ने स्वागत उद्बोधन दिया एवं अपनी स्वरचित कविता 'आ धरती खेलनिया री' प्रस्तुत की तो पूरा परिसर तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा। आयोजन के प्रमुख सूत्रधार एवं अन्तर्राष्ट्रीय निर्णायक सत्यनारायण जाट ने प्रतियोगिता का विस्तृत प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। समारोह के अंत में सीबीईओ गोपीलाल कीर ने आभार व्यक्त किया। समारोह का संचालन शारीरिक शिक्षक अरविन्द अग्रवाल ने किया। समारोह के दौरान केशव विद्यापीठ महाविद्यालय, एमएलडी संस्थान एवं देवनारायण बालिका आवासीय विद्यालय केकड़ी की छात्राओं ने अपनी सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी। उल्लेखनीय है कि पिछली 16 जनवरी से 21 जनवरी तक आयोजित इस प्रतियोगिता के दौरान 31 स्टेट यूनिट की 61 टीमों के 732 खिलाड़ियों और 122 कोच, मैनेजर एवं 44 तकनीकी अधिकारियों ने हिस्सा लिया।
छात्र वर्ग की राजस्थान टीम में प्रिंस सिंह, युगल किशोर, राजेन्द्र, वीरेन्द्र सिंह, राजेश जाट, लोकेश, मोहित कहार, युवराज सिंह राठौड़, दिलखुश गुर्जर, पारस, साहिल एवं मोहित शामिल रहे, वही छात्रा वर्ग में खुशी खटीक, वंशिका यादव, सरिता यादव, गुंजन, रवीना खारोल, तुलसी कुमारी, योगिता, निर्मला, प्रियंका गाडरी, रामकन्या, राधा भाम्भू एवं नेहा शामिल रहे। छात्र वर्ग की टीम के कोच भूपेन्द्र सिंह चौधरी, टीम मैनेजर द्वारका प्रसाद बैरवा व सह प्रशिक्षक आबिद अली थे। वही छात्रा वर्ग की टीम के कोच परमेश्वर जाट, टीम मैनेजर लाली जाट एवं सह प्रशिक्षक रणजीत गुर्जर थे।

Post a Comment