सावर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, चोरी की पिकअप बरामद, दो आरोपी गिरफ्तार
सावर। सावर पुलिस ने प्रभावी कार्रवाई करते हुए चोरी हुई पिकअप को बरामद कर दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। थानाधिकारी राधेश्याम पुलिस निरीक्षक के नेतृत्व में गठित टीम ने भारतीय न्याय संहिता के तहत कार्रवाई करते हुए परसुराम गुर्जर उर्फ बंटी (25) निवासी रहड़ थाना शाहपुरा एवं प्रधान मीणा (30) निवासी काशीपुरिया थाना फुलियांकला, जिला भीलवाड़ा को गिरफ्तार किया।
प्रार्थी राकेश कहार निवासी सावर ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि 11 जनवरी की रात उसकी महिंद्रा पिकअप (RJ-48-GA-2187) घर के बाहर से चोरी हो गई। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज व तकनीकी सहायता से तलाश करते हुए 20-21 जनवरी की रात वाटर पंप हाउस के पास संदिग्ध पिकअप देखी। पुलिस को देखकर आरोपी वाहन छोड़कर भागे, जिन्हें पीछा कर पकड़ लिया गया।पुलिस ने चोरी की पिकअप बरामद कर जब्त कर ली है। पूछताछ में दो अन्य फरार आरोपियों के नाम सामने आए हैं, जिनकी तलाश जारी है। सराहनीय भूमिका निभाने वाली टीम में थानाधिकारी राधेश्याम, उपनिरीक्षक राजेन्द्र, हैड कांस्टेबल भंवरलाल, कांस्टेबल छोटूराम, रामेश्वर गिरी एवं विजय।

Post a Comment