खारी नदी में बजरी माफियाओं का आतंक, बजरी माफिया ने गार्ड पर किया हमला, गार्ड की हुई मौत
केकड़ी- खारी नदी में सक्रिय बजरी माफियाओं का आतंक एक बार फिर जानलेवा साबित हुआ है। भिनाय थाना क्षेत्र के बड़ली गांव में अवैध बजरी खनन रोकने पहुंचे माइंस गार्ड अमर सिंह पर बजरी माफियाओं ने बेरहमी से हमला कर दिया। हमले में गंभीर रूप से घायल अमर सिंह को उपचार के लिए बिजयनगर अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।
हमले के बाद बेखौफ बजरी माफिया जेसीबी और ट्रैक्टर लेकर मौके से फरार हो गए। सूचना पर फोरमैन महेंद्र सिंह भी मौके पर पहुंचे। घटना की खबर फैलते ही बड़ली गांव सहित आसपास के इलाकों में आक्रोश फैल गया।
ग्रामीणों का कहना है कि खारी नदी क्षेत्र में लंबे समय से अवैध बजरी खनन चल रहा है और कार्रवाई के अभाव में माफियाओं के हौसले बुलंद हैं। ग्रामीणों ने अवैध बजरी खनन पर तत्काल रोक, दोषियों की गिरफ्तारी और सख्त कार्रवाई की मांग की है। भिनाय थाना पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।

Post a Comment