चिकित्सा विभाग की जिला स्तरीय कार्यशाला आयोजित
केकड़ी 8 मई। पहचान पोर्टल की जानकारी व ई-साईन की पेंडेन्सी को शून्य करने के लिए बुधवार को चिकित्सा विभाग द्वारा जिला स्तर पर कार्यशाला आयोजित की गई । आयोजना विभाग जयपुर द्वारा दिये गये निर्देशों की पालना एवं जिला कलक्टर श्रीमती श्वेता चौहान के निर्देशानुसार चिकित्सा विभाग द्वारा एक दिवसीय कार्यशाला वीसी के माध्यम से आयोजित की गई।
जिला नॉडल अधिकारी एवं ब्लॉक सांख्यिकी अधिकारी श्री सुशील खींची ने बताया कि कार्यशाला में पोर्टल से संबंधित जानकारी से अवगत करवाया गया । राज्य सरकार द्वारा पोर्टल पर ई-साईन की पेंडेन्सी को गंभीरता से लिये जाने की जानकारी दी और पेंडेन्सी को शून्य तक लाने के लिए आवश्यक जानकारी दी गई।
कार्यशाला में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी , चिकित्सा विभाग के अधिकारीयों के साथ पहचान पोर्टल पर कार्य करने वाले कर्मचारियों ने भाग लिया।



Post a Comment