जलदाय विभाग ने निर्धारित समय से पूर्व किया रखरखाव कार्य सफलतापूर्वक पूरा
केकड़ी जिले में
भीषण गर्मी में पेयजल आपूर्ति व्यवस्था सुचारु बनी रहे । इसके लिए अधीक्षण अभियंता श्री विक्रम सिंह गुर्जर के निर्देशन में जलदाय विभाग ने रखरखाव कार्य के लिए 24 घंटे के शटडाउन का कार्य त्वरित गति से करवा कर 13 घंटे में ही पूर्ण कर लिया। इससे जिले के रखरखाव कार्य से प्रभावित क्षेत्रों में पेयजल सप्लाई सुचारु रूप से हो सकेगी।
जन स्वास्थ्य एवं अभियांत्रिकी विभाग के अधीक्षण अभियंता श्री विक्रम सिंह गुर्जर ने बताया कि भीषण गर्मी के दौरान नागरिकों के लिए निरंतर और निर्बाध जल सेवाएं सुनिश्चित करने के लिए जिले के विभिन्न क्षेत्रों में आवश्यक रखरखाव कार्य को समय से पहले सफलतापूर्वक पूरा कर लिया गया है । रखरखाव कार्य के लिए पाईप लाईन मरम्मत कार्य महज 13 घन्टे में,मरम्मत के तुरंत बाद दोपहर 1 बजे की सप्लाई शुरू कर दी गई । मरम्मत कार्य के लिए 7 मई की शाम से 24 घंटे का शटडाउन लिया गया था ।शटडाउन से भिनाय, मसूदा, बिजयनगर जलापूर्ति हुई थी बाधित,प्रोजेक्ट की 900 MM की पाईप लाईन में किया गया लीकेज मरम्मत कार्य।इसे विभाग के कार्मिकों द्वारा त्वरित गति से 13 घंटे में ही पूर्ण कर लिया गया। अप्रत्याशित चुनौतियों का सामना करने के बावजूद, विभाग की समर्पित टीमों ने गुणवत्ता या सुरक्षा से समझौता किए बिना रखरखाव प्रक्रिया में तेजी लाने के लिए अथक प्रयास किया। रखरखाव का काम तय समय से पहले पूरा करके, जन स्वास्थ्य एवं अभियांत्रिकी विभाग ने जिले के नागरिकों की सेवा के लिए अपने दृढ़ समर्पण का प्रदर्शन किया है।

Post a Comment