माध्यमिक शिक्षा निदेशक आशीष मोदी ने शिविरा पंचांग में संशोधन करते हुए पूरक परीक्षा की तिथियां व में बदलाव किया है
बीकानेर, जिला समान परीक्षा के तहत 9वीं और 11वीं कक्षा के विद्यार्थियों की पूरक परीक्षाएं अब 13 मई से 15 मई तक आयोजित की जाएंगी। माध्यमिक शिक्षा निदेशक आशीष मोदी ने शिविरा पंचांग में संशोधन करते हुए पूरक परीक्षा की तिथियां व में बदलाव किया है। पूर्व में पूरक परीक्षाएं 8 से 15 मई को आयोजित की जानी थी। दरअसल, 9वीं और 11वीं कक्षा के विद्यार्थियों की वार्षिक परीक्षाएं अप्रैल माह में संपन्न हुई हैं। पहले वार्षिक परीक्षाओं का परिणाम 30 अप्रैल को जारी किया जाना था। लेकिन लोकसभा चुनाव के कारण इसमें बदलाव करते हुए 7 मई को परिणाम जारी करने की नई तिथि तय की गई, लेकिन पूरक परीक्षा की तिथि में कोई बदलाव नहीं किया गया। इस कारण 9वीं और 11वीं कक्षा में पूरक घोषित होने वाले अभ्यर्थियों की पूरक परीक्षा परिणाम जारी होने के अगले ही दिन होने से विभिन्न शिक्षक संगठनों ने शिक्षा विभाग से पूरक परीक्षा के टाइम फ्रेम में बदलाव की मांग की थी। नई तिथियां घोषित होने से अब अभ्यर्थियों को पूरक परीक्षा की तैयारी करने के लिए समय मिल जाएगा। पूरक परीक्षा का परिणाम 16 मई को ही घोषित किया जाएगा। परिणाम जारी करने की तिथि में कोई बदलाव नहीं किया गया है। 17 मई से स्कूलों में ग्रीष्म अवकाश - शुरू हो जाएंगे।

Post a Comment