राजकीय विद्यालय आलोली में बांधे परिंदो के लिए परिंडे
केकड़ी परिषद शाखा के अध्यक्ष महेश मंत्री ने बताया कि आलोली सरपंच बिरदीचंद कुमावत एवं विद्यालय के प्रधानाचार्य लादूराम मेघवंशी के नेतृत्व में आज आलोली के राजकीय विद्यालय के परिसर में पक्षियों के लिए इस भीषण गर्मी में पीने पानी की कमी को दूर करते हुए पक्षियों के लिए 15 परिंडे लगाए गए और प्रतिदिन पानी भरने की जिम्मेदारी भी दी गई ।
इस अवसर पर भारत विकास परिषद केकड़ी शाखा के अध्यक्ष महेश मंत्री , कोषाध्यक्ष भगवान माहेश्वरी , सचिव दिनेश वैष्णव, महावीर पारीक, अर्जुन मराठा, विद्यालय के प्रधानाचार्य लादूराम मेघवंशी, निसार अहमद, नोरतमल नायक, सद्दाम हुसैन , गोपाल लाल चावला ,लक्ष्मण सिंह मीणा , हीरेन्द्र प्रताप सिंह एवं सेवक राम ने इस सेवा में अपना सहयोग प्रदान किया ।



Post a Comment