Header Ads

test

पुलिस थाना सरवाड की भू माफियो के विरूद्व प्रभावी कार्यवाही

 केकड़ी- जिला पुलिस अधीक्षक विनीत कुमार बंसल के निर्देशों एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रामचन्द्र सिंह व उप अधीक्षक हर्षित शर्मा के सुपरविजन में भू माफियाओ से संबंधित अपराधो मे लिप्त अपराधियो के विरूद्व अभियान चलाकर थानाधिकारी पुलिस थाना सरवाड की गठित टीम के नेतृत्व मे त्वरित कार्यवाही करते हुए 06 माह से फरार भू माफियाओ आरोपी जिनके नाम है गोपाल, रामप्रसाद व बजरंग धाकड तीनों को गिरफ्तार किया गया है।


दिनांक 29.09.2023 को प्रार्थी  कजोड पुत्र श्री काना जाति धाकड उम्र 58 साल निवासी ग्राम कुम्हारीय थाना सरवाड ने उपस्थित थाना होकर एक टाईपशुदा रिपोर्ट इस आशय की पेश कि की मेरी कृषि भूमि ग्राम कुम्हारिया मे स्थित है, जिसका फर्जी पॉवर ऑफ अटोर्नी / मुख्तयारनामा आम  गोपाल रामप्रसाद, बजरंग पुत्रगण  हरिराम धाकड निवासीगण ग्राम कुम्हारिया पुलिस थाना सरवाड ने मिलकर निष्पादित करवाया ओर उसी फर्ज पॉवर के आधार पर  गोपाल ने उसके बडे भाई रामप्रसाद के नाम रजिस्ट्री करवा दी।

 जमीनी विवाद व भू माफियाओ से संबंधित होने के कारण गठित टीम द्वारा काफी मेहनत एंव लगन से 06 माह से फरार चल रहे आरोपीगण गोपाल, रामप्रसाद, बजरंग पुत्रगण स्व. श्री हरिराम जाति धाकर निवासीगण ग्राम कुम्हारीया पुलिस थाना सरवाड जिला केकडी की तलाश कर गिरफतार किया। न्यायालय में पेश कर न्यायिक अभिरक्षा मे भेजा गया ।

 कार्यवाही करने वाली टीम में सत्यवान सिंह पुलिस उपनिरीक्षक थानाधिकारी थाना सरवाड, कल्याण सिंह कांस्टेबल,अंकित कांस्टेबल व नारायण कांस्टेबल शामिल है।

No comments