Header Ads

test

राजस्थान सरकार की प्रथम वर्षगांठ पर केकड़ी में रक्तदान शिविर का आयोजन, 48 यूनिट रक्त संग्रहित

राजस्थान सरकार कि प्रथम वर्षगांठ के उपलक्ष पर जन कल्याणकारी कार्य हेतु  आज रक्तदान शिविर का आयोजन केकड़ी के अजमेर रोड़ स्थित डाक बंगले में किया गया जिसमें जिला कलेक्टर श्वेता चौहान ने धनसिंह मीना, डॉ विशाल भारद्वाज, डॉ राजेंद्र सोमानी एवं अन्य रक्तदाताओं को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया जिसमें कुल 48 यूनिट रक्त संग्रह किया गया । 


मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ उदाराम बालोटिया एवं प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डॉ.नवीन जांगिड़ ने रक्तदाताओं का आभार व्यक्त किया।अधिक से अधिक रक्तदाताओं ने पहली बार रक्तदान कर मानव सेवा की मिशाल पेश की डॉ.मुनेश गॉड बताया कि आयोजित राजस्थान सरकार कि प्रथम वर्षगांठ के उपलक्ष पर जिले में नवाचार कि पहल पर  भागचंद कुमावत, धर्मचंद,  पूजा योगी सहित कुल 48 रक्तदाताओं ने रक्तदान शिविर मे रक्तदान कर एवं सहयोगी संस्थाएं रेड क्रॉस सोसायटी भारत विकास परिषद, संत निरंकारी, केकड़ाधीश सेवा समिति, बढ़ते कदम संस्थान, आदि ने अपना सहयोग प्रदान किया। शिविर में काउंसलर विनोद साहू का सहरानीय योगदान रहा। महावीर झांकल, पदम जैन, लियाकत अली, सरफराज मोहम्मद इमरान ने अपनी सेवाएं प्रदान की।


No comments