केकड़ी में ACB की बड़ी कार्रवाई: विद्युत विभाग का कर्मचारी 14 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार
केकड़ी- ACB ने गुरुवार को केकड़ी में एक प्रभावी ट्रैप कार्रवाई करते हुए डिस्कॉम के तकनीकी पर्यवेक्षक नाथूलाल महावर को 14,000 रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया। आरोपी पर पीएम सूर्य घर योजना के अंतर्गत सोलर पैनल स्वीकृति जारी करने की एवज में राशि मांगने का आरोप है।
यह कार्रवाई ACB पुलिस अधीक्षक डॉ. महावीर सिंह राणावत के सुपरविजन में तथा ACB चौकी अजमेर की पुलिस निरीक्षक कंचन भाटी के नेतृत्व में की गई। जानकारी के अनुसार, शिकायतकर्ता द्वारा रिश्वत मांगने की शिकायत करने पर ACB टीम ने पहले सत्यापन कराया, जो सही पाया गया। इसके बाद टीम ने योजनाबद्ध तरीके से ट्रैप बिछाया और जैसे ही नाथूलाल ने 14,000 रुपए की राशि स्वीकार की, उसे मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया गया।
ACB अधिकारियों ने बताया कि आरोपी से विस्तृत पूछताछ जारी है। साथ ही उसके आवास एवं कार्यालय पर तलाशी अभियान चलाकर संबंधित दस्तावेज एवं संभावित साक्ष्य जुटाए जा रहे हैं। ब्यूरो ने स्पष्ट किया कि भ्रष्टाचार के विरुद्ध कार्रवाई लगातार जारी रहेगी और किसी भी स्तर पर रिश्वतखोरी को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

Post a Comment