राजकीय महाविद्यालय केकड़ी में नि:शुल्क होम्योपैथिक चिकित्सा शिविर का सफल आयोजन
केकड़ी - यूनिवर्सिटी कॉलेज ऑफ़ होमियोपैथी, केकड़ी के द्वारा राजकीय महाविद्यालय, केकड़ी में अध्यनरत सभी विद्यार्थियों एवं अध्यापक गणों के उत्तम स्वास्थ्य के लिए नि:शुल्क होम्योपैथिक चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया । शिविर चिकित्सा प्रभारी डॉ. अंशुल चाहर ने बताया कि शिविर में शामिल चिकित्सकों की टीम में सहायक आचार्य प्रैक्टिस ऑफ़ मेडिसिन विभाग डॉ. कंचन अटोलिया, सहायक आचार्य मटेरिआ मेडिका विभाग डॉ. इतिका खत्री एवं कम्पाउण्डर वीरेंद्र राठौर, सहायक कर्मचारी नौरत बैरवा शामिल थे।
इस शिविर में कुल 75 विद्यार्थियों एवं अध्यापक गणों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया एवं निःशुल्क होम्योपैथिक दवा वितरण की गयी ।इसके अलावा उनके बेहतर स्वास्थ्य के लिए चिकित्सकों की टीम ने हेल्थ टिप्स एवं जीवन शैली से संबंधित विकारों से बचने के उपायों के बारे में भी अवगत कराया। शिविर समापन के पश्चात राजकीय महाविद्यालय, केकड़ी के प्राचार्य डॉ नीता चौहान ने सभी चिकित्सकों को उनके समर्पण एवं सेवा भाव के लिए धनयवाद दिया । महाविद्यालय के प्राचार्य एवं चिकित्सालय अधीक्षक डॉ पुनीत आर शाह ने सभी चिकित्सकों का उत्साहवर्धन किया ।
Post a Comment