मारुति एर्टिगा में आए चोर: डंपर लेकर फरार, गांव लौटे चालक को मिली डंपर चोरी की खबर
केकड़ी- केकड़ी में एक डंपर चोरी का मामला दर्ज किया गया है। यह मामला खेजड़ो का वास निवासी वीरेंद्र सिंह पुत्र पृथ्वी सिंह द्वारा प्रस्तुत तहरीरी रिपोर्ट के आधार पर दर्ज हुआ। रिपोर्ट में बताया गया कि उनके बड़े भाई राजेंद्र सिंह का डंपर नंबर आरजे 48 जीए 4492 जो ओम बन्ना ट्रेडर्स फॉर्म के नाम से रजिस्टर्ड है, जूनिया पेट्रोल पंप पर खड़ा था। डंपर चालक ने उसे लॉक कर गांव जाने से पहले उसकी चाबी अपने पास रख ली थी। सुबह जब चालक वापस आया तो डंपर गायब था। राजेंद्र सिंह और चालक ने पेट्रोल पंप पर लगे सीसीटीवी फुटेज चेक किए जिससे पता चला कि डंपर को अज्ञात व्यक्ति मारुति सुजुकी एर्टिगा गाड़ी नंबर आरजे 14 यूजे 8253 में आए और कांच तोड़कर चोरी कर ले गए।
डंपर की तलाश में व्यस्त रहने के कारण रिपोर्ट दर्ज नहीं कराई जा सकी। अब रिपोर्ट में प्रार्थी ने मांग की है कि चोरी की नीयत से फरार हुए अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर डंपर की बरामदगी सुनिश्चित की जाए। थाना अधिकारी ने प्रकरण को गंभीरता से लेते हुए धारा 303 (2) बीएनएस के तहत मुकदमा दर्ज कर अनुसंधान का जिम्मा बलवंत सिंह को सौंपा। पुलिस ने डंपर की बरामदगी और दोषियों की गिरफ्तारी के लिए जांच शुरू कर दी है।
Post a Comment