Header Ads

test

क्षत्रिय सभा केकड़ी: पुस्तकालय उद्घाटन और सेमिनार की तैयारियों पर चर्चा, समितियां गठित

केकड़ी- आज क्षत्रिय सभा केकड़ी की कार्यकारिणी की गोपाल सिंह कादेड़ा की अध्यक्षता में श्री जगदंबा छात्रावास में आवश्यक मिटिंग रखी गई जिसमें पुस्तकालय के शुभारंभ एवं उद्घाटन तैयारी हेतु अलग अलग समितियां बना कर जिम्मेदारी दी गई।संविधान संशोधन में आए प्रत्येक बिंदुओं पर चर्चा हुई व आगामी मिटिंग में प्रारुप रखना तय हुआ।


प्रतियोगी अभ्यर्थी हेतु रविवार 22 दिसम्बर को प्रातः 11 बजे जगदंबा छात्रावास होने वाले सेमिनार में अधिक से अधिक संख्या लाने का प्रयास किया जाएगा गांव वाइज प्रभारियों को जिम्मेदारी दी गई । जिसमें जसवंत सिंह डोराई, अम्बिका चरण सिंह कालेडा, राजपूत सभा जिलाध्यक्ष महेन्द्र सिंह ढोस, भंवर सिंह देवगांव, लाल सिंह अजगरी, शक्ति सिंह हरपुरा, शिवराज सिंह प्रान्हेड़ा, देवेन्द्र सिंह हरपुरा, धनराज सिंह प्रान्हेड़ा, दशरथ सिंह भराई, चंद्रवीर सिंह चौसला, हितेंद्र सिंह जैतपुरा, रविन्द्र सिंह पिपलाज, भवानी सिंह देवखेड़ी, घीसू सिंह रामपाली उपस्थित थे।

No comments