Header Ads

test

अजमेर में घुसपैठियों की धरपकड़ जारी, पुलिस ने 18 बांग्लादेशियों को पकड़ा

अजमेर, 11 मार्च: अजमेर जिला पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स ने अवैध बांग्लादेशी नागरिकों के खिलाफ अपनी आठवीं बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। इस अभियान के तहत एक और अवैध रूप से रह रहे बांग्लादेशी नागरिक को दस्तयाब किया गया है। अब तक कुल 18 बांग्लादेशी नागरिकों को चिन्हित कर पुलिस ने हिरासत में लिया है।

 
यह कार्रवाई राजस्थान पुलिस मुख्यालय, जयपुर के निर्देशानुसार की जा रही है, जिसके तहत अवैध रूप से भारत में रह रहे बांग्लादेशी नागरिकों और अन्य घुसपैठियों की पहचान कर उन्हें निष्कासित करने का आदेश दिया गया है। अजमेर पुलिस अधीक्षक वंदिता राणा के निर्देशन में विशेष अभियान चलाकर संदिग्ध नागरिकों की पहचान की जा रही है।

अजमेर पुलिस द्वारा गठित विशेष टीम ने दरगाह क्षेत्र सहित अन्य संभावित स्थानों पर तलाशी अभियान चलाया। इस दौरान पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि कुछ संदिग्ध लोग दरगाह क्षेत्र में रह रहे हैं। टीम ने जालियान कब्रिस्तान, अन्दकोट, नई सड़क, तारागढ़ की पहाड़ियों, बड़े पीर का चिल्ला और दरगाह क्षेत्र के अन्य इलाकों में सघन तलाशी अभियान चलाया। इस दौरान करीब 15-20 खानाबदोश संदिग्धों को डिटेन कर पूछताछ की गई।
 
गिरफ्तार बांग्लादेशी नागरिक का विवरण
 
पूछताछ में एक व्यक्ति मोहम्मद सुरोज उर्फ रिप्पोन पुत्र मोहम्मद हबीब, उम्र 48 वर्ष, निवासी मीरपुर, थाना मीरपुर-2, ढाका, बांग्लादेश का होना पाया गया। उसने स्वीकार किया कि करीब 10 साल पहले बेनापोल बॉर्डर पार कर वह भारत में अवैध रूप से दाखिल हुआ था और अलग-अलग स्थानों पर रहने के बाद दरगाह क्षेत्र में खानाबदोश की तरह निवास कर रहा था।क्षलहाल, आरोपी से गहन पूछताछ जारी है और अन्य संदिग्धों की भी पहचान की जा रही है। इस पूरी कार्रवाई में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर एवं मुख्यालय) हिमांशु जागिंड के निर्देशन में गठित विशेष टीम ने अहम भूमिका निभाई। वृताधिकारी दरगाह लक्ष्मण राम के नेतृत्व में की गई इस कार्रवाई में निम्नलिखित अधिकारी व जवान शामिल रहे:
 
 दिनेश जीवनानी (थानाधिकारी, दरगाह थाना)
 
महावीर सिंह (थानाधिकारी, गंज थाना)
 
-नरेंद्र कुमार शर्मा (निरीक्षक, सीआईडी जोन अजमेर)
 
-दयानंद शर्मा (सहायक उपनिरीक्षक, दरगाह थाना)
 
-श्यामलाल, मजीत मोहम्मद, लक्ष्मण शर्मा, योगेश, सुमेर, नाथू राम, मुकेश, सुनील यादव (टीम सदस्य)

No comments