Header Ads

test

नापाखेड़ा नाव हादसा: केकड़ी विधायक शत्रुघ्न गौतम ने पीड़ित परिवारों से की मुलाकात, एक-एक लाख की आर्थिक सहायता प्रदान की

केकड़ी-  सावर थाना क्षेत्र के नापाखेड़ा गांव में बनास नदी में नाव पलटने से तीन युवकों की मौत हो गई। इस घटना के बाद केकड़ी विधायक शत्रुघ्न गौतम नापाखेड़ा पहुंचे और मृतकों के परिजनों से मुलाकात कर उन्हें ढांढस बंधाया। उन्होंने पीड़ित परिवारों को एक-एक लाख रुपये की आर्थिक सहायता राशि प्रदान की। इस दौरान भाजपा बावन माता मंडल अध्यक्ष राजवीर हावा सहित कई भाजपा नेता भी उनके साथ मौजूद रहे। 


यह हादसा 10 मार्च को दोपहर में जब नापाखेड़ा गांव के पांच युवक नाव में सवार होकर नदी पार कर रहे थे। अचानक नाव असंतुलित होकर पलट गई, जिससे सभी युवक पानी में गिर गए। तलाशी अभियान शुरू किया गया और तीनों युवकों के शव बरामद कर लिए गए। शव मिलने के बाद गांव में शोक की लहर दौड़ गई और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया। हादसे की जानकारी मिलने के बाद केकड़ी विधायक शत्रुघ्न गौतम नापाखेड़ा पहुंचे और मृतकों के परिजनों से मुलाकात की। उन्होंने परिवारों को सांत्वना देते हुए सरकार से आर्थिक मदद दिलाने और सुरक्षा इंतजामों को मजबूत करने का आश्वासन दिया। इस दौरान भाजपा बावन माता मंडल अध्यक्ष राजवीर हावा, अन्य भाजपा नेता और ग्रामीण भी मौजूद थे। विधायक ने तीनों मृतकों के परिवारों को अपनी ओर से एक-एक लाख रुपये की आर्थिक सहायता दी।




No comments