Header Ads

test

रफ्तार बढ़ाकर भागने की कोशिश, लेकिन पुलिस ने लगा दिया ब्रेक

केकड़ी- पुलिस प्रशासन द्वारा अवैध खनन और बजरी परिवहन के खिलाफ सख्ती बरतते हुए केकड़ी सदर थाना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की।  पुलिस टीम गश्त के दौरान सांपला क्षेत्र में थी, तभी एक बजरी से भरा डम्पर सड़क पर तेज गति से आता हुआ दिखाई दिया। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए उसे रुकवाया और चालक से पूछताछ की। चालक ने अपना नाम निर्मल पुत्र रामधन (उम्र 22 वर्ष), निवासी खीरिया, थाना सरवाड़ बताया। पुलिस ने जब डम्पर में भरी बजरी के वैध दस्तावेज मांगे तो चालक कोई भी दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर सका। न तो खनिज विभाग का रवन्ना (निर्गमन पर्ची) और न ही लाईसेंस/परमिट मौजूद था।


इसके बाद डम्पर को जब्त कर लिया गया और चालक को गिरफ्तार कर लिया गया। इस मामले में धारा 303 (2) बीएनएस व 4/21 एमएमआरडी एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया गया है और आगे की जांच जारी है। पुलिस अधीक्षक वंदिता राणा के निर्देशानुसार और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शोराज मल मीना एवं वृताधिकारी हर्षित शर्मा के निकटतम सुपरविजन में थानाधिकारी नाहरसिंह के नेतृत्व में यह अभियान चलाया गया। इस कार्रवाई में थानाधिकारी नाहरसिंह के साथ सम्पतराज, बंशीलाल, छोटूलाल, अविनाश और रामजीलाल की महत्वपूर्ण भूमिका रही।


No comments