केकड़ी में अंबिका प्रिंटर्स संचालक पर फायरिंग, एक संदिग्ध हिरासत में
केकड़ी।शहर के अजमेरी गेट क्षेत्र में स्थित अंबिका प्रिंटर्स पर बुधवार को उस समय सनसनी फैल गई, जब दुकान पर आए तीन युवकों में से एक ने संचालक महेंद्र साहू पर गोली चला दी। घटना में महेंद्र साहू घायल हो गए, जिन्हें तत्काल राजकीय जिला चिकित्सालय केकड़ी में भर्ती कराया गया, जहां उनका उपचार जारी है।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार तीन व्यक्ति एक साथ दुकान पर पहुंचे थे। इसी दौरान विवाद बढ़ा और फायरिंग की घटना हुई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और एक संदिग्ध व्यक्ति को हिरासत में लेकर थाने ले गई। अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है।
बताया जा रहा है कि महेंद्र साहू और आरोपियों के बीच पैसों के लेनदेन को लेकर विवाद चल रहा था। उल्लेखनीय है कि लगभग एक सप्ताह पहले भी इसी मामले को लेकर मारपीट की घटना सामने आई थी, जिसकी जांच चल रही थी।
पुलिस ने घटनास्थल का मुआयना कर साक्ष्य जुटाए हैं और मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है।

Post a Comment