नापाखेड़ा नाव हादसे में तीनों युवकों के शव मिले, गांव में शोक की लहर
केकड़ी, 11 मार्च 2025 – सावर थाना क्षेत्र के नापाखेड़ा गांव में बनास नदी में नाव पलटने से डूबे तीनों युवकों के शव बरामद कर लिए गए हैं। रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान मंगलवार सुबह आखिरी लापता युवक का शव भी मिल गया जिससे गांव में शोक की लहर दौड़ गई।
यह हादसा 10 मार्च दोपहर करीब 12:30 बजे हुआ जब नापाखेड़ा गांव के पांच युवक नाव में सवार होकर नदी पार कर रहे थे। इनमें से दो युवक प्रवीण मीणा और सांवरा मीणा किसी तरह तैरकर बाहर निकलने में सफल रहे जबकि संदीप मीणा (30), कालूराम मीणा (16) और राजवीर मीणा (30) नदी में डूब गए। नाव पलटते ही इलाके में अफरा-तफरी मच गई। हादसे की जानकारी मिलते ही ग्रामीणों और प्रशासन ने मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया।
पहले दिन अंधेरा हो जाने के कारण एसडीआरएफ और स्थानीय प्रशासन को रेस्क्यू ऑपरेशन रोकना पड़ा। मंगलवार सुबह फिर से तलाशी अभियान शुरू किया गया, जिसमें तीनों युवकों के शव नदी से बरामद किए गए। तीनों युवकों के शव मिलते ही गांव में शोक की लहर दौड़ गई। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है और गांव में मातम पसरा हुआ है। प्रशासन ने इस दुखद घटना पर गहरा शोक व्यक्त किया है और पीड़ित परिवारों को हरसंभव मदद का आश्वासन दिया है।
Post a Comment