अजमेर रोड पर हादसा: गैस लीक होने से लगी आग, सामान जलकर खाक
केकड़ी- अजमेर रोड स्थित रिलायंस पेट्रोल पंप के सामने एक मकान में गैस सिलेंडर में आग लगने से हड़कंप मच गया। यह हादसा गुरुवार रात उस वक्त हुआ जब मकान मालिक रामनिवास चौधरी रसोई में गैस ट्यूब बदलते समय रिसाव हुआ और आग भड़क उठी। अचानक गैस सिलेंडर में आग लग गई, जिससे रसोई में रखा सामान जलकर खाक हो गया। आग की चपेट में आने से रामनिवास चौधरी का हाथ झुलस गया जबकि रसोई में रखा फ्रिज, बर्तन और अन्य सामान भी जलकर क्षतिग्रस्त हो गया।
गनीमत रही कि आग ज्यादा नहीं फैली जिससे बड़ा हादसा होने से बच गया। घटना के तुरंत बाद स्थानीय लोगों ने भी मिलकर आग पर काबू पाने की कोशिश की, जिससे स्थिति ज्यादा बिगड़ने से पहले ही आग पर नियंत्रण पा लिया गया। रामनिवास चौधरी को राजकीय जिला चिकित्सालय, केकड़ी में भर्ती कराया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें छुट्टी दे दी गई। डॉक्टरों के अनुसार, उनकी चोट गंभीर नहीं थी और अब उनकी स्थिति सामान्य है।


Post a Comment